नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट में इन दिनों चर्चा का बड़ा मुद्दा कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य है। टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब आलोचक कह रहे हैं कि उन्हें वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेना चाहिए। कई विशेषज्ञों का मानना है कि 2027 विश्व कप तक रोहित की उम्र 40 साल हो जाएगी और ऐसे में युवाओं को मौका मिलना चाहिए। फिलहाल 38 वर्षीय रोहित केवल वनडे प्रारूप में भारत के लिए उपलब्ध हैं और इसी कारण से उनकी फिटनेस और टीम के भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन आलोचनाओं के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित शर्मा का मजबूती से समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत को रोहित जैसे खिलाड़ी की बेहद जरूरत है और अगर वे चाहें तो 45 साल की उम्र तक भी खेल सकते हैं। योगराज ने कहा, “रोहित शर्मा, वो इंसान जिसके बारे में कई लोग बकवास करते हैं। मैंने पहले ही कहा था कि रोहित मेरे आदमी हैं और वही मेरे लिए असली खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी को बाकी खिलाड़ियों से तुलना नहीं की जा सकती। उनकी एक पारी पूरी दुनिया के सामने उनका क्लास दिखा देती है।” योगराज सिंह ने आगे कहा कि रोहित को देश के लिए और लंबे समय तक खेलना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि कप्तान अपनी फिटनेस पर और काम करें, हर सुबह लंबी दौड़ लगाएं और अपनी तैयारी पर अतिरिक्त ध्यान दें। योगराज का मानना है कि रोहित में इतनी क्षमता है कि अगर वह चाहें तो 45 की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि घरेलू क्रिकेट फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने का सबसे अच्छा जरिया है और रोहित को इसमें हिस्सा लेते रहना चाहिए। योगराज ने आलोचकों पर हमला बोलते हुए कहा, “फाइनल में मैन ऑफ द मैच कौन था? रोहित शर्मा। इसलिए वही बातें करें जिनके बारे में जानकारी रखते हों। अगर उनकी फिटनेस या खेल की आलोचना करनी है तो पहले खुद उस स्तर पर खेल चुके हों। बेवजह सवाल उठाना बंद करें।” डेविड/ईएमएस 16 अगस्त 2025