ट्रेंडिंग
17-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार को नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी की घोषणा की। नड्डा ने बताया कि राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वो झारखंड में भी राज्यपाल रहे हैं। तेलगाना के गर्वनर का भी चार्ज भी इनके पास रहा है। नड्डा ने यह भी बताया कि इनके पास 40 साल के राजनैतिक जीवन का अनुभव है। वो लोकसभा के दो बार सांसद भी रहे हैं। चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्तूबर 1957 को तिरुप्पुर, तमिलनाडु में हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे हैं और अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश चल रही थी। धनखड़ के अंतिम समय में सरकार के साथ उनकी तल्खी को लेकर यह तय हो गया था कि इस बार बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले किसी नेता को उम्मीदवार चुना जाएगा। 7 तारीख को एनडीए के सभी फ्लोर लीडर की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का चयन पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। जिसके बाद भाजपा आलाकमान ने उम्मीदवार की तलाश शुरू की। आज दिल्ली में करीब 2 घंटे तक चली बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। फिर एनडीए के सभी सहयोगी दलों से राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के बारे में बताया गया। साथ ही यह बताया गया कि उन्हें ही क्यों चुना जा रहा है। इसके बाद जेपी नड्डा ने सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की। सुबोध\१७\०८\२०२५