राज्य
18-Aug-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर के विकास में सरकारों के कारण आने वाली अड़चन दूर होने का दावा किया है। पीएम के ऐलान के बाद दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। कई बड़ी परियोजनाएं मंजूरी के कारण अटकी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर के विकास में सरकारों के कारण आने वाली अड़चन दूर होने का दावा किया है। पीएम के ऐलान के बाद दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। कई बड़ी परियोजनाएं मंजूरी के कारण अटकी हुई हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि इन्हें रफ्तार मिलेगी। भावी परियोजनाओं पर पेश है दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत कॉरिडोर बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन जल्द हो सकता है। इसके बाद दिल्ली-करनाल और दिल्ली-अलवर रूट पर काम शुरू होना है। दोनों के लिए केंद्र सरकार को मंजूरी देनी है। सूत्रों के मुताबिक, पहले दिल्ली-अलवर रूट पर काम शुरू हो सकता है। दिल्ली-मेरठ रूट पर कई बार तत्कालीन दिल्ली सरकार द्वारा फंड को लेकर दिक्कत हुई थी। अब ऐसी दिक्कत नहीं होगी। गाजियाबाद-जेवर नमो भारत ट्रैक को भी जल्द मंजूरी मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों से जुड़ी नई परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने चार जून को बैठक की थी। इसमे छह बड़े प्रस्तावों को लेकर सहमति बनी। इन पर जल्द काम शुरू होगा। इससे दिल्ली के साथ गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में भी जाम की समस्या खत्म होगी। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/अगस्त /2025