राष्ट्रीय
18-Aug-2025


हैदराबाद,(ईएमएस)। जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार रात को आयोजित श्रीकृष्ण शोभा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शोभा यात्रा में शामिल एक रथ ओवरहेड बिजली की तारों की चपेट में आ गया, जिससे करंट फैल गया। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हैदराबाद के रामंतापुर स्थित आरटीसी कॉलोनी में देर रात हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, शोभा यात्रा का रथ अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से टकरा गया था। इस कारण करंट फैल गया और आसपास अफरा-तफरी मच गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में मृत हुए लोगों की पहचान कृष्णा उर्फ डायमंड यादव (21 वर्ष), श्रीकांत रेड्डी (35 वर्ष), सुरेश यादव (34 वर्ष), रुद्र विकास (39 वर्ष) और राजेंद्र रेड्डी (45 वर्ष) के तौर पर हुई है। सभी मृतक ओल्ड रामंतापुर इलाके के रहने वाले थे। घायलों का इलाज जारी हादसे में घायल चार लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जन्माष्टमी जैसे धार्मिक पर्व पर हुई इस दुर्घटना ने उत्सव का माहौल गमगीन कर दिया। हिदायत/ईएमएस 18अगस्त25