लंदन (ईएमएस) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे लोग हैरान हो गये हैं। टफनेल के अनुसार उनके समय में विकेटकीपर जैक रसेल की एक अजीब आदत थी। जैक कई दिनों तक अपने दांतों को ब्रश तक नहीं करते थे। रसेल के अनुसार जैक ऐसा इसलिए करते थे ताकि बल्लेबाज को उनके मुंह से आ रही दुर्गंध से परेशान हो और वह अपना विकेट खो दे। टफनेल ने कहा कि कि जैक जानबूझकर कई दिनों तक अपने दांतों में ब्रश नहीं करते थे। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि उनकी मुंह की बदबू से सामने क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज का ध्यान भटक जाए और वह सही से खेल न पाए। रसेल के अनुसार इस तरह की हरकतों से भी मैच का रुख पर प्रभाव पड़ता था कयोंकि इससे उनके गेंदबाज को सहायता मिलती थी। टफनेल के अनुसार विकेटकीपर ही मैदान पर बल्लेबाज के सबसे करीब होने के कारण उसे किसी न किसी प्रकार से परेशान कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने भी इसपर सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के लिए बात करने वाला विकेटकीपर बहुत लाभप्रद होता है क्योंकि उससे खेल में एक अलग ऊर्जा बनी रहती और है और गेंदबाज को पता लगता है कि उसे विकेट के लिए कैसी गेंदबाजी करनी है। वहीं जब विकेटकीपर शांत होता है तो मैच उबाऊ लगने लगता है। गिरजा/ईएमएस 18अगस्त 2025