मैनचेस्टर (ईएमएस)। इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में अनकैप्ड तेज गेंदबाज सन्नी बेकर ने हैट्रिक लगायी है। सन्नी को हाल ही में सीमिति ओवरों के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। बेकर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से लगातार तीन विकेट लिए। इससे वह सैम कुरेन, इमरान ताहिर और टाइमल मिल्स जैसे दिग्गजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। सुपरचार्जर्स के खिलाफ मैच में ओरिजिनल्स ने जोस बटलर के 64 रनों और हेनरिक क्लासेन के 50 रनों की सहायता से तीन विकेट पर 171 रन बनाये। /3 का मजबूत स्कोर बनाया। बेकर की हैट्रिक से सुपरचार्जर्स की टीम 114 रनों ही बना पायी और उसे 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बेकर ने 17 गेंदों में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्रतियोगिता में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 16.42 की औसत से 7 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा है। इंग्लैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की तिकोणीय सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की थी और उसमें बेकर को शामिल किया है। इंग्लैंड अब 2 सितंबर से हेडिंग्ले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलेगा। घरेलू सीरीज के बाद 17 सितंबर से मालाहाइड में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज होगी। एकदिवसीय टीम इंग्लैंड टीम : हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम : हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टी20 टीम : जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड। गिरजा/ईएमएस 18अगस्त 2025