जेनेवा,(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान में हाल ही में आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं, और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। इस आपदा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और आपदा प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता जाहिर की है। बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। गुतारेस ने दोनों देशों की सरकारों और जनता से अपील की है कि वे इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखें और एकजुट होकर प्राकृतिक आपदा का सामना करें। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में हालात और बिगड़ सकते हैं, क्योंकि बारिश का सिलसिला अब भी पूरी तरह थमा नहीं है। भारत और पाकिस्तान के कई हिस्सों में बीते दिनों अचानक हुई भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी। हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं और राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। दोनों देशों की सरकारों ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किए हैं आशीष दुबे / 18 अगस्त 2025