मैड्रिड (ईएमएस)। स्पेन भीषण गर्मी और जंगल की आग से जूझ रहा है। हालात को काबू में करने के लिए प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने अतिरिक्त 500 सैनिकों की तैनाती की घोषणा कर दी। इससे पहले ही करीब 1,400 जवान गैलिसिया के जंगलों में लगी आग से निपटने में जुटे हुए हैं। सरकार का कहना है कि आग से न सिर्फ जंगल, बल्कि आसपास के कस्बे और गांव भी खतरे में हैं। इसी कारण कई इलाकों में एहतियातन लॉकडाउन लागू किया गया है। गैलिसिया की सरकार प्रमुख अल्फोंसो रुएडा ने बताया कि अग्निशमन दल वर्तमान में ओरेंस शहर के आसपास 12 स्थानों पर लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है। स्पेन ने आग से निपटने के लिए यूरोपीय सहयोग भी मांगा है। सरकार के अनुसार, मदद के तौर पर कुछ देशों से हवाई जहाज भेजे जा रहे हैं, जो प्रभावित इलाकों में आग बुझाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। रुएडा ने चेतावनी दी कि आग अब भी आवासीय इलाकों तक पहुंचने का खतरा पैदा कर रही है। इसलिए लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। आशीष दुबे / 18 अगस्त 2025