वाशिंगटन (ईएमस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दस्तावेज होटल में भूल जाने के मामले पर, व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह कोई गंभीर बात नहीं थी। उनके अनुसार, दस्तावेजों में ऐसी कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी जिससे कोई चिंता की स्थिति पैदा हो। दरअसल ट्रंप की टीम अलास्का के होटल कैप्टन कुक में व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मीटिंग के दस्तावेज प्रिंटर पर भूल गई। बताया जा रहा हैं कि इन दस्तावेजों में मीटिंग का शेड्यूल, लंच का मेन्यू, और अमेरिकी अधिकारियों के फोन नंबर था। व्हाइट हाउस ने रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि दस्तावेज़ों में गोपनीय जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि रूसी अधिकारियों के पास पहले से ही अमेरिकी अधिकारियों के नंबर होते हैं। एनपीआर ने इन दस्तावेजों को होटल के मेहमान से प्राप्त किया था, जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर उन्हें साझा किया। रिपोर्ट के अनुसार, दस्तावेजों में पुतिन के लंच मेन्यू में ग्रीन सलाद और हैलिबट ओलिंपिया जैसे व्यंजन शामिल थे। कुल मिलाकर, ट्रंप प्रशासन ने इस घटना को एक छोटी-मोटी भूल माना है और कहा है कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं था। आशीष दुबे / 18 अगस्त 2025