क्षेत्रीय
18-Aug-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आज सभी थानों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। मोहित अग्रवाल ने कहा कि जुआ, सट्टा एवं वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की नाम व फोटोग्राफ सहित सूची प्रत्येक थाने में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए। गौ-तस्करों, मादक पदार्थों के तस्करों, जुआ/सट्टा संचालकों तथा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कृत्यों पर प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाए । जनशिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता – शिकायतों का गुणात्मक एवं प्रभावी निस्तारण किया जाए। यह पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता व मूल्यांकन का मुख्य आधार होगा । हर घटना पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई – किसी भी घटना को छोटी समझकर टालने या अनदेखा करने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य होगी। प्रत्येक बीट को यूनिक नम्बर दिया जाए। हिस्ट्रीशीटरों एवं संपत्ति-सम्बंधित अपराधियों का नाम, पता व अपराध जविवरण अंकित किया जाए । चार्ट को थानों के दृश्यवान स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए । सभी थानों पर शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए । बिना नम्बर वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार नवयुवक एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता के साथ हो प्रभावी कार्यवाही । सुचारु यातायात बनाए रखने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित होगी । अतिक्रमण के विरूद्ध होगी लगातार कार्यवाही । साइबर अपराधियों को खंगाले जाये साइबर थाना/सेल में तैनात कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ।आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा । CyTrain Course सभी पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य है । पुलिस आयुक्त नें कहा कि जनता से संवाद व पुलिस का आचरण पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद में संवेदनशीलता व सकारात्मक व्यवहार अपनाना होगा। उनकी योग्यता, गुणवत्ता और दक्षता की नियमित मैपिंग की जाएगी। सीयूजी फोन न उठाना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी । डॉ नरसिंह राम/ईएमएस