क्षेत्रीय
18-Aug-2025
...


- हाई प्रोफाइल अड्डे पर पुलिस ने मारी रेड, 7 गिरफ्तार - होशंगाबाद के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनीष की स्कार्पियो पर लगा था पुलिस का मोनो - स्कार्पियो से हजारो की शराब जप्त, डेढ़ लाख से अधिक की नगदी बरामद - भोपाल बुलाने वाला मुख्य आरोपी एजाज उर्फ वकील फरार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की टीला जमालपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए हरि मजार इलाके में हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर रेड मारते हुए आधा दर्जन से अधिक जुआरियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी है, जो नांदेड़,बाबई, होशंगाबाद जिले से जुआ खेलने भोपाल आए थे। पुलिस ने होशंगाबाद के कुख्यात बदमाश की स्कॉर्पियो को जब्त किया है। स्कॉर्पियों पर आगे पीछे पुलिस का मोनो लगा है, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखी हजारो रुपये कीमत की शराब मिली है। टीला टीआई डीपी सिंह के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी, की होशंगाबाद का कुख्यात बदमाश मनीष नांदेड़ अपने गिरोह के साथ जुआ खेलने के लिये भोपाल आया है। खबर मिलने पर टीम ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात वसुधंरा कालोनी के पास गली मे घेराबंदी कर रेड मारते हुए सात आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो के नाम संजीव कुमार जैन, तहार सिंह राजपूत, मनीष चौरे, रोशन गौर, विवेक शर्मा, अशरफ अली बताये गये है। उनके पास से 1 लाख 63 से अधिक की नगदी सहित ताश के पत्ते जप्त किये गये। आरोपियो ने पूछताछ में बताया की एजाज उर्फ वकील एजाज उर्फ वकील पिता आसिफ अली निवासी बसुधंरा कालोनी इस जुआखाने का संचालन करता है। उसी ने नांदेड़ बाबई और होशंगाबाद से जुआ खेलने के लिए आरोपियों को बुलाया था। ऐजाज जुआ खेलने के लिये फोन कर नर्मदापुरम सहित अन्य जिलो से आरोपीयों को रोजाना बुलाकर जुआ खिलाकर नाल काटकर मोटी रकम कमाता था। पुलिस ने बताया की ऐजाज भी उनके साथ में ही जुआ खेल रहा था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है । पुलिस ने गिरफ्तार सातो आरोपियों सहित फरार ऐजाज उर्फ वकील के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला कायम किया है। सूत्रो के मुताबिक आरोपी स्कार्पियो से जुआ खेलने भोपाल आये थे, टीम ने जब ब्लेक रंग की स्कार्पियो नंबर एमपी04 जेडआर 0170को चैक किया तो पता चला की उस गाड़ी में आगे-पीछे पुलिस का मोनो लगा है। इसके साथ ही स्कार्पियो की पिछली डिग्गी मे करीब 23 हजार कीमत की 6 पेटी शराब रखी मिली। पुलिस ने यह माल आरोपी सुनील साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू (46) निवासी एकता चौक जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के कब्जे से जप्त की कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब पौने दो लाख की नगदी भी जब्त की गई है। सुनील साहू आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ होशंगाबाद में 5 और भोपाल के टीला जमालपुरा थाने में 1 प्रकरण सहित आधा दर्जन मामले दर्ज है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 18 अगस्त