किसान सम्मेलन में आने का दिया न्योता भोपाल (ईएमएस) ।दिल्ली में सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सीएम ने पीएम नरेन्द्र मोदी को अक्टूबर में मप्र में होने वाले किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए न्योता दिया। अक्टूबर के महीने में होने वाला किसान सम्मेलन भोपाल या सीहोर में से किसी स्थान पर हो सकता है। इसमें कृषि के क्षेत्र में अच्छा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित किए जा सकते हैं। मिलेट्स पैदा करने वाले किसानों, आदिवासियों को भी पुरस्कृत किया जा सकता है। एमपी में औद्योगीकरण का बड़ा अभियान जारी मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वंदे मेट्रो कोच बनाने की फैक्ट्री शुरू की गई है और भोपाल में जल्द ही मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है। इसके अलावा, किसान सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जब आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है, तो स्वाभाविक रूप से गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का उत्पादन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले लगभग सवा साल में मध्यप्रदेश में औद्योगीकरण के क्षेत्र में बड़े अभियान चलाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप लगभग 30 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं और करीब 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आगे और तेजी से काम करने की आवश्यकता है। आत्मनिर्भर मप्र की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे सीएम ने आगे कहा, ‘स्वदेशी अभियान को आत्मसात करते हुए हम आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ समय में औद्योगिकीकरण का भी व्यापक अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। हमारा लक्ष्य है कि स्वदेशी अभियान के तहत गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाए जाए। इसके लिए हम सबको अधिक काम करने की जरूरत है। 30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पिछले डेढ़ साल से औद्योगिकरण का प्रदेश में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप 30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं। 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार काम करती रहेगी और निरंतर विकास की राह पर अग्रसर रहेगी।