राष्ट्रीय
19-Aug-2025


आज राहुल गांधी, लालू प्रसाद और तेजस्वी का पुतला दहन किया जाएगा पटना,(ईएमएस)। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अंकाउट से राहुल गांधी को जननायक बताकर बिहार के महान नेता और समाजवादी आंदोलन के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रही है। जेडीयू नेता कुमार ने कहा कि एसआईआर बहाना है, असल में बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को निपटाना है। राहुल गांधी को कांग्रेस ने जननायक घोषित किया है। जबकि जननायक का दर्जा सिर्फ कर्पूरी ठाकुर को है, यह सीधा उनका अपमान है। वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने पलटवार कर कहा कि राहुल गांधी और कर्पूरी ठाकुर की तुलना कर गंदी सियासत हो रही है। ये लोग कर्पूरी ठाकुर के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। वहीं, जेडीयू जननायक के मुद्दे पर राहुल गांधी को निशाना बनाने के साथ लालू और तेजस्वी पर सवाल खड़े कर रही है। नीरज कुमार ने कहा कि जननायक का अपमान करने की परंपरा लालू परिवार की रही है। अब उसी परंपरा को कांग्रेस और तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी गठबंधन की मजबूरी में कर्पूरी ठाकुर का अपमान सहन कर रहे हैं? नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। जेडीयू नेता कुमार ने ऐलान किया कि जेडीयू का अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मुद्दे पर सख्त रुख अपनाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को राहुल गांधी, लालू प्रसाद और तेजस्वी का पुतला दहन किया जाएगा। कर्पूरी ठाकुर की विरासत और जननायक की उपाधि बिहार की राजनीति में हमेशा से एक बड़ा प्रतीक रही है। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू इस प्रतीक को भुनाने की कोशिश में है। नीरज कुमार के दिए जननायक के मुद्दे से साफ है कि एनडीए राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा और महागठबंधन पर राजनीतिक दबाव बनाने के लिए कर्पूरी ठाकुर की विरासत को और बड़ा मुद्दा बनाएगा। राहुल गांधी को जननायक बताए जाने के बाद जदयू के लगाए आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कर्पूरी ठाकुर की तुलना कर गंदी सियासत की जा रही है। कर्पूरी ठाकुर की प्रतिष्ठा हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी पर राहुल गांधी को जननायक इसलिए कहा जा रहा है। क्योंकि उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की पैदल यात्रा की और लोकसभा में 100 से ज्यादा सांसदों के नेता हैं। आशीष दुबे / 19 अगस्त 2025