राष्ट्रीय
19-Aug-2025


एक साल पहले ली थी जन सुराज पार्टी की सदस्यता पटना,(ईएमएस)। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। पटना में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने भी भाजपा का दामन थामा। कौन हैं आनंद मिश्रा? आनंद मिश्रा बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं और 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने असम-मेघालय कैडर में अपनी सेवा दी। उन्हें असम के सिंघम के नाम से जाना जाता था और उन्होंने अपने करियर में करीब 150 एनकाउंटर किए। साल 2023 के आखिर में उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लिया और राजनीति में कदम रखा। मिश्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जन सुराज से भाजपा तक का सफर आनंद मिश्रा का राजनीति में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा उन्हें बक्सर लोकसभा सीट से टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से जुड़कर राजनीति में अपनी सक्रियता बनाए रखी और पार्टी में युवा विंग के अध्यक्ष बने। अब, एक साल बाद उन्होंने जन सुराज छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली है। सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनका मकसद चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि भाजपा की विचारधारा को मजबूत करना है। उन्होंने शपथ लेकर कहा कि जब तक वह जीवित रहूंगा, भाजपा और बिहार के लिए काम करता रहूंगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि आनंद मिश्रा के पार्टी में आने से युवाओं और प्रशासनिक अनुभव दोनों का लाभ मिलेगा। आशीष दुबे / 19 अगस्त 2025