20-Aug-2025


जयपुर (ईएमएस)। टोंक अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया ने मंगलवार को राजकीय किशोर एवं शिशु व पालना गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय राजकीय किशोर गृह और शिशु गृह में कोई भी ब‘चा नहीं मिला। न्यायाधीश ने गृह में रखे गए रजिस्टरों की जांच की और चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रचार-प्रसार के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने भवन की स्थिति, साफ-सफाई और ब‘चों के मनोवैज्ञानिक और स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। निरीक्षण के समय स्टाफ सदस्य गुड्डी बैरवा (आया) और महेंद्र वर्मा (को-ऑर्डिनेटर मैनेजर) उपस्थित थे। न्यायाधीश जलुथरिया ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अशोक शर्मा/5 बजे/ 20 अगस्त 2025