20-Aug-2025
...


- समय - सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश भोपाल(ईएमएस)। सिविल अस्पताल सुल्तानिया के निर्माण कार्यों की प्रगति देखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा द्वारा अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिविल इंजीनियर्स से अस्पताल में बनाई जा रही विभिन्न इकाइयों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के असिस्टेंट जनरल मैनेजर संजय श्रीवास्तव, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, उपयंत्री हेमंत पटेरिया उपस्थित रहे। पुराने सुल्तानिया अस्पताल की जगह नवीन 300 बिस्तरीय सिविल अस्पताल बनाया जा रहा है। जनवरी 2024 से शुरू हुए इस कार्य की अनुमानित समय सीमा 30 महीने निर्धारित की गई है। यह भवन मध्यप्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया जा रहा है। अस्पताल में ब्लॉक ए और ब्लॉक बी का कार्य फिनिशिंग स्टेज पर है, जबकि ब्लॉक सी में निर्माण कार्य शेष बचा है। 28194 स्क्वायर मीटर में तैयार किया जा रहे अस्पताल की कुल लागत 136.49 करोड रुपए है। अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी, मेटरनिटी विंग, नियोनेटल आई सी यू, डायलिसिस यूनिट, ओपीडी, आईपीडी, ऑर्थोपेडिक एवं सर्जिकल वार्ड मेल, पीडियाट्रिक वार्ड, आइसोलेशन यूनिट,आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर , फिजियोथैरेपी, मोर्चरी इत्यादि बनाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल के बनने से पुराने भोपाल के निवासियों को इलाज की और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अस्पताल का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हरि प्रसाद पाल / 20 अगस्त, 2025