निगम के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र तथा अभ्यार्थियों को नवीन नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में भोपाल को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त होने पर सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार, 21 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में अमृत-2.0 योजना के तहत लगभग 582.32 करोड रुपये की लागत से होने वाले जलापूर्ति संबंधी कार्यों एवं शहर के विभिन्न वार्डों में नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले 50 विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन करेंगे साथ ही निगम परिवार के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति तथा अभ्यार्थियों को नवीन नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में नगर निगम, भोपाल के सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, महापौर, विधायकगण, निगम अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। हरि प्रसाद पाल / 20 अगस्त, 2025