निगम आयुक्त श्री नारायन ने नगर निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छता की गतिविधियों एवं नवाचारों से पॉवर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया भोपाल(ईएमएस)। उत्तराखण्ड के महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों एवं अधिकारियों के दल ने महापौर श्रीमती मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी एवं निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन से सौजन्य भेंट की और स्वच्छता व अन्य विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने पॉवर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल शहर में नगर निगम द्वारा स्वच्छता की गतिविधियों एवं नवाचारों तथा जनसुविधा एवं विकास संबंधी कार्यों व श्वानों में एंटीरैबीज वेक्सीनेशन व श्वानों की नसबंदी आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी से उत्तराखण्ड के दल को अवगत कराया। उत्तराखण्ड के विभिन्न नगर निगमों के महापौरांे एवं नगर पालिका अध्यक्षों व अधिकारियों ने नगर निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यों एवं नवाचारों की मुक्तकंठ से सराहना भी की। उत्तराखण्ड के नगरीय निकायों एवं जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के दल में सम्मिलित नगर निगमों के 06 महापौर, 08 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं 04 अधिकारियों ने बुधवार को आई.एस.बी.टी स्थित निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी व निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन से सौजन्य भेंट की। महापौर श्रीमती राय एवं निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने उत्तराखण्ड के विभिन्न नगर निगमों के महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों एवं अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया व शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया। महापौर श्रीमती राय, अध्यक्ष सूर्यवंशी व निगम आयुक्त नारायन सहित अन्य अधिकारियों व उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने अपने-अपने शहरों में किए जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यों, जनसुविधा एवं विकास तथा अन्य मूलभूत सुविधा संबंधी योजनाओं की जानकारी एवं अनुभव आपस में साझा किए। उत्तराखण्ड के महापौरों, अध्यक्षों एवं अधिकारियों ने नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की स्वच्छता हेतु किए जा रहे कार्यों, जनजागरूकता तथा एनिमल बर्थ कंट्रोल संबंधी कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। इस दौरान निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने पॉवर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल शहर में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता की गतिविधियों, नवाचारों, स्वच्छता हेतु जनजागरूकता व उत्प्रेरण तथा जनसुविधा एवं विकास संबंधी कार्यों के साथ ही श्वानों में एंटीरैबीज वेक्सीनेशन व श्वानों की नसबंदी आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी से उत्तराखण्ड के दल को अवगत कराया। इस अवसर पर महापौर परिषद के अनेक सदस्य व निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 20 अगस्त, 2025