व्यापार
22-Aug-2025
...


- 24 कैरेट सोना 1,00,910 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,16,100 प्रति किलोग्राम नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। अगस्त महीने में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग, डॉलर की स्थिति और घरेलू स्तर पर ज्वेलरी की बढ़ती मांग के चलते कीमती धातुओं के दामों में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल दर्ज किया गया। शुक्रवार को दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1,00,910 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 92,460 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है और यह 1,16,100 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, अयोध्या, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में सोने के दाम समान हैं। वहीं हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,760 और 22 कैरेट का 92,310 प्रति 10 ग्राम रहा। इस बढ़ोतरी के पीछे वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल, निवेशकों का रुझान, और त्योहारी सीज़न की तैयारी एक अहम वजह मानी जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी आ सकती है। बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले हफ्तों में सोने और चांदी की कीमतें निवेशकों और ग्राहकों के लिए अहम भूमिका निभाएंगी। सतीश मोरे/22अगस्त ---