व्यापार
22-Aug-2025
...


- सेंसेक्स 240 अंक टूटा, निफ्टी 25000 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और प्रमुख कंपनियों में बिकवाली ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स 81,951 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 227.24 अंक गिरकर 81,773.47 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी50 ने 25,064.15 पर शुरुआत की और 9:27 बजे तक 87.90 अंक गिरकर 24,996 पर कारोबार कर रहा था। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से प्रमुख सूचकांकों पर दबाव रहा। हालांकि बीते छह कारोबारी सत्रों में बाजार ने दमदार प्रदर्शन किया है। सेंसेक्स में 2.2 और निफ्टी में 2.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को भी मामूली बढ़त देखने को मिली थी। इस तेजी में घरेलू संस्थागत निवेशकों का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने गुरुवार को 2,546 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,247 करोड़ की खरीदारी की। वहीं एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.06 फीसदी चढ़ा, जापान का निक्केई 0.13 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.33 फीसदी ऊपर रहा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 मामूली गिरावट में रहा। इस बीच पॉवेल के भाषण से पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 में 0.4 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.34 प्रतिशत और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों को फेड चेयर के संभावित सख्त बयान का डर था। अब निवेशक पॉवेल के भाषण से संकेत ढूंढेंगे कि क्या अमेरिकी सेंट्रल बैंक सितंबर में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा। कम अमेरिकी ब्याज दरें उभरते बाजारों को, खासकर भारत को, विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं। सतीश मोरे/22अगस्त ---