ट्रेंडिंग
23-Aug-2025
...


17,000 करोड़ बैंक लोन फ्रॉड का है मामला नई दिल्ली,(ईएमएस)। उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें अब एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार सुबह 7 बजे से अंबानी के घर और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन फ्रॉड मामले से जुड़ी हुई है। मुंबई के कफ परेड स्थित सीविंड अपार्टमेंट में अनिल अंबानी के आवास पर सुबह-सुबह 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन करने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई यस बैंक और अंबानी की कंपनियों के बीच हुए पैसों के लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। खंगाले जा रहे दस्तावेज सीबीआई ने इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस के प्रमोटर्स के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं। इसके बाद शनिवार को रिलायंस ग्रुप के दफ्तरों और अंबानी से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली गई। अधिकारियों के अनुसार, यह जांच एसबीआई को हुए 2000 करोड़ रुपये के नुकसान से भी जुड़ी हुई है। ईडी की जांच में सामने आईं गड़बड़ियां इससे पहले ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 संस्थाओं और 25 व्यक्तियों पर छापेमारी की थी। जांच में सामने आया कि बिना वेरिफाइड सोर्स वाली कंपनियों को लोन जारी किए गए, एक ही डायरेक्टर और पते पर कई कंपनियां रजिस्टर्ड थीं, लोन फाइलों में जरूरी दस्तावेज मौजूद नहीं थे और शेल कंपनियों के नाम पर नए लोन मंजूर किए गए। ईडी सूत्रों का कहना है कि 2017-2019 के बीच यस बैंक ने अंबानी की कंपनियों को लोन जारी किए थे, और इसके बदले बैंक प्रमोटर्स को मोटा पैसा मिला था। इसी कड़ी को लेकर रिश्वत और कनेक्शन की जांच जारी है। हिदायत/ईएमएस 23अगस्त25