क्षेत्रीय
23-Aug-2025


फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले के टूण्डला टोल टैक्स पर शुक्रवार देर रात कार सवार दबंग युवकों ने जमकर हंगामा किया। टोल टैक्स मांगने पर उन्होंने बेरियर तोड़ दिया और कर्मचारियों व सुरक्षा गार्डों से मारपीट की। जानकारी के अनुसार, तीन गाड़ियों में सवार युवक टोल प्लाजा पहुंचे और टोल शुल्क मांगे जाने पर भड़क गए। आरोप है कि दबंग युवकों ने टोल ऑपरेटर मनदीप और सुरक्षा गार्ड अरविंद को लात-घूंसों व थप्पड़ों से पीटा। इस दौरान टोल प्लाजा का माहौल तनावपूर्ण हो गया। टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज शिवकाना प्रजापति ने बताया कि आरोपी युवक नशे की हालत में थे और लगातार गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर रहे थे। इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ईएमएस