-एनएच-34 में भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया कंटेनर बुलंदशहर,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि ट्रैक्टर-ट्रॉली कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के रफयादपुर गांव से लगभग 60 श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेड़ी मंदिर जा रही थी। तड़के करीब 2 बजे, जैसे ही यह ट्रॉली घटाला गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस और राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है। जानकारी अनुसार दुर्घटना में घायल 29 लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 6 को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इन मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 18 घायलों को मुनि सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 2 की मौत हो गई। इनके अलावा जटिया अस्पताल में 10 घायल भर्ती कराए गए हैं। इस हादसे में कुल मृतकों की संख्या 8 बताई गई है। मृतकों की पहचान इस सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान ईपू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), धनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (06), योगेश (50) और विनोद (45) के रूप में हुई है। सभी कासगंज जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल हुए राजकुमार ने मीडिया को बताया, कि हम सोरों से गोगामेड़ी जा रहे थे। ट्रॉली में महिलाएं और बच्चे भी थे। अचानक पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सभी सड़क पर गिर पड़े। हमारे छोटे-छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही जिलाधिकारी श्रुति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की। एडीएम प्रमोद कुमार पांडे, एसडीएम प्रतीक्षा पांडे, सीओ पूर्णिमा सिंह समेत चार थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। हिदायत/ईएमएस 25अगस्त25