राज्य
25-Aug-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस पीडिता को पूर्व में ही बरामद कर चुकी है। कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि भूपतवाला हरिद्वार निवासी एक महिला ने 23 अगस्त को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 22 अगस्त से लापता है। पीडित परिजनों ने शिवनगर रानी गली निवासी कन्हैया पर शक जाहिर किया था कि उनकी बेटी को भगा ले जाने में उसका हाथ है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के बयान और चिकित्सकीय परीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद मामले में पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी गईं। बताया कि आरोपी कन्हैया घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी को बीती देर शाम को बंधा रोड स्थित परमार्थ घाट से गिरफ्तार कर लिया। (फोटो-09) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/25 अगस्त 2025