नई दिल्ली (ईएमएस)। टोयोटा कंपनी जल्द ही लैंड क्रूजर एफजे को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी मास प्रोडक्शन अगले साल की दूसरी तिमाही से शुरू होगी। यह नई एसयूवी टोयोटा के आईएमवी 0 लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी, जिस पर विदेशों में बिक रही हायलक्स चैंप भी बनाई गई है। डिजाइन पेटेंट लीक होने के बाद इस एसयूवी का लुक सामने आया है। इसमें सी-शेप DRL वाले स्क्वायर हेडलैंप्स, चौड़े व्हील आर्च और स्लैब-स्टाइल रूफलाइन दी गई है। इसे कंपनी फॉर्च्यूनर से नीचे पोजिशन करने वाली है, ताकि यह ऑफ-रोड पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल ऑप्शन के तौर पर खरीदारों तक पहुंचे। पावरट्रेन की बात करें तो बेस वेरिएंट में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जबकि हाई वेरिएंट्स में 48वी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.8-लीटर जीडी डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा लाइनअप में 2.0-लीटर और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन भी शामिल किए जाने की संभावना है। टोयोटा इसमें परमानेंट 4डब्ल्यूडी सिस्टम, टॉर्सन लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल और मल्टीपल टेरेन मोड्स जैसे फीचर्स देने वाली है, जिससे यह किसी भी तरह की सड़क और कठिन रास्तों पर बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगी। भारत में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, फॉर्च्यूनर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए माना जा रहा है कि लैंड क्रूजर एफजे, जिसे मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जा रहा है, को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, थार रॉक्स और टाटा सफारी जैसी लोकप्रिय एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी। सुदामा/ईएमएस 26 अगस्त 2025