ट्रेंडिंग
26-Aug-2025
...


* गुजरात में बनीं एसयूवी कारों का 100 देशों में निर्यात किया जाएगा, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम मेहसाणा (ईएमएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर गुजरात के बहुचराजी में ई-विटारा लॉन्च की है। पीएम मोदी ने मेहसाणा जिले की बहुचराजी तहसील के हांसलपुर स्थित मारुति सुजुकी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई विटारा लॉन्च की है। साथ ही एक बैटरी संयंत्र का उद्घाटन कियाहै। गौरतलब है कि गुजरात के एक प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा। आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी का केंद्र बनने की भारत की कोशिशों में आज एक खास दिन है। हांसलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई गई। यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) भारत में निर्मित है और सौ से ज़्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा। साथ ही बैटरी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के एक प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा। अब 80 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियां भारत में निर्मित होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बहुचराजी मंडल क्षेत्र के हांसलपुर स्थित मारुति मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र में दो ऐतिहासिक कार्यक्रमों में भाग लिया। पहली बार भारत में निर्मित बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) विटारा का वैश्विक शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही, 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दे दी गई है। इसके अलावा लिथियम-आयन बैटरियों के लिए हाइब्रिड इलेक्ट्रोड का घरेलू उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है, जो भारत के बैटरी इकोसिस्टम को एक नया आयाम देगा। इसके साथ ही गुजरात में लिथियम आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन किया गया, जो भविष्य में गुजरात को इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाएगा। सतीश/26 अगस्त