नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में वनप्लस जल्द ही अपने नए टैबलेट वनप्लस पेड 3 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे प्रीमियम कैटेगरी में उतारने की तैयारी कर रही है और इसकी सबसे बड़ी खासियत हाई-परफॉर्मेंस स्नैपड्रेगन 8 इलाइट चिपसेट है, जो इसे गेमिंग और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर यह टैबलेट ‘कमिंग सून’ टैग के साथ दिखाई दे रहा है। डिज़ाइन और कलर वेरिएंट की बात करें तो वनप्लस पैड 3 दो शेड्स फ्रॉस्टेड सिल्वर और स्टॉर्म ब्लू—में उपलब्ध होगा। स्टोरेज ऑप्शन में यूजर्स को 12जीबी रैम प्लस 256जीबी और 16जीबी रैम प्लस 512जीबी के दो वैरिएंट मिलेंगे। माना जा रहा है कि कंपनी इसे केवल वायफाय मॉडल में लॉन्च करेगी। इसके साथ वनप्लस स्टायलो 2, स्मार्ट की-बोर्ड और फोलियो केस जैसे एक्सेसरीज भी पेश किए जा सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो टैबलेट में 13.2 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 144एचझेड रिफ्रेश रेट और 900 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट होगा। पावर के लिए इसमें 12140 एमएएच की बैटरी होगी, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। सॉफ्टवेयर लेवल पर डिवाइस एंडाएड 15 आधारित आक्सीजन ओएस 15 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में पीछे 13एमपी का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8एमपी कैमरा मिलेगा। बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी के लिए कंपनी इसमें 8-स्पीकर सिस्टम देने वाली है। डिवाइस का वजन करीब 675 ग्राम और मोटाई केवल 5.97एमएम है, जिससे यह हल्का और प्रीमियम लुक वाला होगा। कंपनी का दावा है कि वनप्लस पेड 3 उन यूजर्स के लिए खास होगा जो लैपटॉप जैसी परफॉर्मेंस और टैबलेट जैसी पोर्टेबिलिटी चाहते हैं। हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही अमेजन से खरीदा जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में वायफाय 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी-सी 3.2 पोर्ट शामिल होंगे। सुदामा/ईएमएस 26 अगस्त 2025