नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑटोमोबाइल सेक्टर को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव की घोषणा की है। इस फैसले का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। केंद्र सरकार की इस घोषणा से छोटी कारें अब 1 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी, वहीं एसयूवी और सेडान पर भी कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, यह राहत नई टैक्स पॉलिसी और प्रोडक्शन कॉस्ट कम होने के चलते मिल रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियों का कहना है कि टैक्स घटने से छोटे हैचबैक मॉडल्स पर 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का फायदा उपभोक्ताओं को होगा। वहीं मिड-सेगमेंट सेडान और पॉपुलर एसयूवी कारों की कीमत भी 80 हजार रुपये तक कम हो सकती है। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां जल्द ही नई कीमतों की घोषणा कर सकती हैं। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में इस गिरावट से त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में तेजी आएगी। बीते कुछ समय से महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के कारण कारों की डिमांड धीमी पड़ी थी, ऐसे में यह राहत ग्राहकों के साथ-साथ कंपनियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। ऑटोमोबाइल डीलरों का कहना है कि छोटे शहरों और कस्बों में ग्राहकों का सबसे ज्यादा रुझान छोटी कारों की ओर होता है। ऐसे में 1 लाख रुपये तक की कीमत घटने से पहली बार कार खरीदने वालों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं एसयूवी और सेडान की कीमतें घटने से मिडिल क्लास खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी। सुदामा/ईएमएस 26 अगस्त 2025