कुशीनगर,(ईएमएस)। यूपी के कुशीनगर में डोल मेले की झांकी में भगवान शिव का किरदार निभा रहे एक 21 साल के एक युवक की मंच पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी घटना कुशीनगर के तमकुही राज कस्बे में हुई, जहां भगवान शंकर का किरदार निभा रहे रामबहाल की झांकी के दौरान मौत हो गई। रामबहाल मंच पर अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ा। वहीं, आयोजकों का मानना है कि करेंट लगने से हादसा हुआ है। इस घटना के बाद रामबहाल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का मानना है कि तेज आवाज में डीजे बचाने के कारण यह घटना हुई। युवक की मौत को आयोजक करेंट लगने से हुई मान रहे हैं, वहीं लोगों का कहना है कि बहुत तेज आवाज में डीजे बचाने के कारण यह हादसा हुआ। मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ और पुलिस की टीम पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। सिराज/ईएमएस 29अगस्त25