राष्ट्रीय
29-Aug-2025


डीआरआई टीम ने दोनों यात्रियों को किया गिरफ्तार, जांच की शुरु लखनऊ,(ईएमएस)। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 24 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ है। यह मादक पदार्थ 23.935 किलो था और इसे बैंकॉक से लखनऊ लाया गया था। दोनों यात्री 26 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे। डीआरआई को पहले से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इन यात्रियों को रोका और उनके चेक-इन बैग की तलाशी ली। तलाशी में पता चला कि उनके बैग में हाइड्रोपोनिक तकनीक से तैयार किया गया हाई क्वालिटी गांजा छुपाकर रखा गया था। इसे वैक्यूम-सील्ड पैकेट्स में पैक कर रखा था, ताकि स्कैनिंग या जांच में पकड़ में ना आए। डीआरआई टीम ने दोनों यात्रियों से पूछताछ की, तो उन्होंने ड्रग्स तस्करी में शामिल होने की बात कबूल ली। अधिकारियों के मुताबिक यह गांजा आम तौर पर हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया जाता है, जिससे यह ज्यादा शुद्ध और महंगा होता है। यही वजह है कि इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में होती है। बरामद ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है। दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब डीआरआई इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। बता दें पिछले कुछ महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं। डीआरआई और कस्टम विभाग लगातार सतर्क हैं, लेकिन तस्कर नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 29अगस्त25