जबलपुर, (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार वर्तमान मौसम को देखते हुए शहर में कहीं भी संक्रामक बीमारियों का फैलाव न हो और आम नागरिकों को कोई भी मच्छरजनित मौसमी बीमारी न हो इसके लिए लगातार वार्डवार पॉवर स्प्रे मशीनों एवं हैण्ड स्प्रे मशीनों के माध्यम से कीटनाशक दवाईयों का सघन रूप से छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। वहीं व्यापक रूप से फागिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतेष मसोड़कर ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनांक 26 अगस्त को डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर नगर निगम सीमांतर्गत वार्डो में कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड, सागर कॉलोनी, लाल बाबा बस्ती, भाऊ कॉलोनी, एल.आई.जी. परसवाड़ा, भूकम्प कॉलोनी, गढ़ा, मोहन बिहार, गौरीघाट वार्ड अंतर्गत बर्मन मोहल्ला, वाल्मीक मोहल्ला, ललपुर बस्ती, चौधरी मोहल्ला जार्ज डिसल्वा वार्ड के अंतर्गत बहना मोहल्ला, थंमन सिंह का बाड़ा अनगढ़ महावीर स्वामी मंदिर शीतला माई वार्ड के अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी, तुलसी मोहल्ला, वंशकार बस्ती, बाई का बगीचा लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत दीवान बाड़ा, चम्पा नगर, केशरी नगर, मानेगांव बस्ती, मदन मोहन मालवीय वार्ड के अंतर्गत उड़िया मोहल्ला, भरतीपुर, खलासी लाईन सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड के अंतर्गत सांई बाबा कॉलोनी, समता कॉलोनी, राजीव गांधी परिसर महर्षि वाल्मीक वार्ड के अंतर्गत पुरानी बस्ती, झंडा चौक, बगिया टोला बस्ती, वंशकार बस्ती, सुभाष नगर एवं शासकीय स्कूल एवं कार्यालयों में कीटनाशक दवा का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 29 अगस्त 2025/ 04.03