29-Aug-2025


- कुछ देर में ही थम गई बारिश, गायब हो गए बादल शाजापुर (ईएमएस)। इस वर्ष अल्पवर्षा का दंश शहर का पीछा नहीं छोड़ रहा है। नगर में बारिश तो हो रही है, लेकिन कभी खंड तो कभी हल्की बारिश ही हो रही है। गुरूवार को भी आसमान पर छाए काले बादलों ने उम्मीद तो भारी वर्षा की जताई थी जो शुरू भी हुई। लेकिन 10 मीनिट बाद ही मौसम साफ हो गया। इसके पहले सुबह से धूप खिली हुई थी और लोगों का उमस से बुरा हाल हो रहा था। उम्मीद थी कि तेज बारिश से राहत मिलेगी। दोपहर बाद आसमान पर बादल भी छाए और बारिश भी शुरू हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही बारिश भी थम गई और दोबारा उमस ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। सोमवारिया में बारिश, टंकी चौराहा पर मौसम साफ केवल अल्पवर्षा ही नहीं बल्कि नगर में खंड वर्षा भी हो रही है। दोपहर को जो बारिश नगर में हुई वह सोमवारिया बाजार, चौक बाजार और मगरिया सहित कुछ क्षेत्रों में ही थी। जबकि टंकी चौराहा सहित आसपास के क्षेत्रों में केवल बूंदाबांदी ही हुई। वहीं जिले के कुछ ग्रामों में ही इस बारिश का असर देखा गया। जिले के प्रवेश द्वार और चीलर बांध वाले क्षे बेरछा में भी गुरूवार को बारिश नहीं हुई, जिससे नगरवासी चिंतित हो रहे हैं। शाम को आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश शुक्रवार शाम को फिर मौसम बदला और असमान पर बादल छा गए। इस दौरान पूरे शहर में आधे घंटे से भी अधिक समय तक झमाझम बारिश जारी रही। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आगामी दिनों मंे भी बारिश की संभावना बनी हुई है। यदि इसी तरह का सिस्टम सक्रिय रहा तो जलसंकट की समस्या से राहत मिल जाएगी। ईएमएस / 29/08/2025