जबलपुर, (ईएमएस)। मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (एनडीव्हीएसयू) जबलपुर और नेचरडॉटस के संयुक्त सहयोग से भारत की पहली एआई आधारित जलीय पर्यावरण प्रयोगशाला (फिश एआई लैब) का भव्य उद्घाटन किया गया। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन वर्चुअल मोड द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एस. पी. सिंह बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मंदीप शर्मा (कुलगुरु, एनडीव्हीएसयू, जबलपुर), डॉ. सागर मेहरा (संयुक्त सचिव, अंतर्देशीय मत्स्य, भारत सरकार), मनोज कुमार पथरोलिया (संचालक, मत्स्य पालन विभाग मध्यप्रदेश), डॉ. एस.के. महाजन (डीन, सीओएफएस, जबलपुर) तथा नेचर डॉटस के सह-संस्थापक सुश्री स्नेहल वर्मा और आतिश खान उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 29 अगस्त 2025/ 04.10