29-Aug-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। प्रसंग संस्था के तत्वावधान में एवं शब्दरथ, साहित्य संसार, काव्य कलश,सजल इकाई के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉक्टर पूर्णिमा निगम पूनम का स्मृति दिवस समारोह 4 सितंबर को साहित्य परिसर, कचनार सिटी में होगा‌‌। इस वर्ष पूनम अलंकरण देश की प्रतिष्ठित कवयित्री श्रीमती माधुरी किरण बालाघाट को प्रदान किया जायेगा समारोह के मुख्य अतिथि एड. उमेश पांडे अध्यक्षता महाकवि आचार्य भगवत दुबे सारस्वत अतिथि इरफान झांस्वी विशिष्ट अतिथि मथुरा जैन उत्साही एवं केके नायकर होंगे संस्था ने सभी साहित्य अनुरागियों से उपस्थिति की अपील की है। सुनील साहू / मोनिका / 29 अगस्त 2025/ 04.11