मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इससे आज ज्यादातर सूचकांकों में गिरावट रही। लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 320.10 अंक नीचे आकर 55,727.40 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 67.35 अंक टूटकर 17,227.00 पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 270.92 अंक टूटकर 78,809.65 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 74.05 अंक नीचे आकर 24,426.85 पर बंद हुआ। आज बाजार के ज्यादातर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। वाहन, आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी। वहीं दूसरी ओर एफएमसीजी, मीडिया, डिफेंस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। सेंसेक्स पैक में आईटीसी, बीईएल, ट्रेंट, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, सनफार्मा, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड सबसे अधिक लाभ में थे। वहीं एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। बाजार जानकारों के अनुसार अमेरिकी टैरिफ के कारण निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इससे भी बाजार पर दबाव आया।। आज इक्विटी बेंचमार्क का प्रदर्शन कमजोर रहा, वही एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही बाजार में तेजी लौट आई। सेंसेक्स 70 अंकों की गिरावट के साथ 80,010 पर खुला पर जल्द ही यह 197 अंकों की बढ़त के साथ 80,277.90 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 50 ने 24,466 से शुरुआत की और बढ़कर 24,530 पर कारोबार करने लगा। वैश्विक बाजारों की बात करें तो हांगकांग और चीन के बाजारों में तेजी रही, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में हल्की कमजोरी दर्ज की गई। अमेरिका में एसएंडपी 500 और नेस्डेक रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। मेनलैंड चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.12 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 फीसदी बढ़ा। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 फीसदीनीचे रहा। टोक्यो कोर कंज्यूमर वैल्यू इंडेक्स (सीपीआई) में एक साल पहले की तुलना में 2.5 फीसदी की वृद्धि के बाद जापान का निक्केई भी 0.39 फीसदीगिर गया। देश की बेरोजगारी दर भी जुलाई में घटकर 2.3 फीसदी रह गई, जो पिछले महीने 2.5 फीसदी थी।वॉल स्ट्रीट इंडेक्स एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स रिकॉर्ड हाई एंड पर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स और टेक्नॉलिजी फोकस नैस्डैक क्रमशः 0.32 फीसदी और 0.53 फीसदी बढ़कर बंद हुए। गिरजा/ईएमएस 29 अगस्त 2025