व्यापार
29-Aug-2025
...


- राष्ट्रपति ने प्रदान किए स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड्स, नई दिल्ली, (ईएमएस)। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वर्ष 2022-23 के स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड्स प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसई) स्वतंत्रता के बाद से ही औद्योगिकीकरण, बुनियादी ढांचा विकास और सामाजिक उत्थान के स्तंभ रहे हैं और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि सीपीएसई आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियानों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेशी आकाशतीर प्रणाली के सफल प्रदर्शन को सार्वजनिक क्षेत्र की गर्वपूर्ण उपलब्धि बताया। इस अवसर पर एनटीपीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “व्यक्तिगत नेतृत्व उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व में एनटीपीसी ने ऊर्जा उत्पादन और नवाचार के क्षेत्र में कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं।