राष्ट्रीय
30-Aug-2025
...


जम्मू,(ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए रविवार से दो दिवसीय जम्मू का दौरा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शाह हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेंगे। वह रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा और किश्तवाड़ का भी दौरा करेंगे। यह दौरा बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के उद्देश्य से होगा, जिसमें करीब 130 तीर्थयात्रियों समेत करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार शाम को जम्मू पहुंचेंगे और सोमवार शाम को केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी लौटेंगे। इस यात्रा के दौरान उनके साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों की टीम भी होगी। रविवार शाम को वह जम्मू क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बैठक में शामिल होंगे और गृह मंत्री को क्षेत्र में हुए नुकसान, राहत व बचाव कार्यों और बुनियादी ढांचे की बहाली के बारे में जानकारी देंगे। भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के कारण सड़कों, पुलों, घरों, दुकानों, फसलों समेत नागरिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है और वैष्णो देवी मंदिर और मचैल माता यात्रा बाधित हुई है। गृह मंत्री शाह वैष्णो देवी मंदिर जाते समय अर्धकुंवारी में घायल हुए तीर्थयात्रियों से कटरा शहर के नारायण अस्पताल में मिलेंगे। इसके बाद वह किश्तवाड़ जिले के चशोती में बादल फटने और उसके बाद अचानक आई बाढ़ से हुए नुकसान का हवाई आकलन करेंगे। बता दें 14 अगस्त को बादल फटने में 65 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे, जिनमें से ज्यादातर तीर्थयात्री थे। वह जम्मू जिले के कुछ स्थानों का भी दौरा करेंगे, जहां बाढ़ से भारी नुकसान हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री सोमवार शाम को नई दिल्ली लौट जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में प्रभावित लोगों और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के लिए एक बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। सिराज/ईएमएस 30अगस्त25