राष्ट्रीय
31-Aug-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उद्देश्य से शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत चीन के तियानजिन पहुंचे। जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की की उनसे टेलीफोन पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई है। अपनी एक एक्स पोस्ट के जरिए पीएम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज फोन वार्ता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। हमारे बीच यूक्रेन संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचार साझा किए गए। भारत इस दिशा में जारी सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन प्रदान करता है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी एक्स पोस्ट में इस बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज फोन पर बात हुई है। मैंने उन्हें यूक्रेन की रूस के प्रमुख (राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराते हुए बताया कि करीब दो हफ्ते बीत चुके हैं। जिसमें रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी। लेकिन अभी तक मास्को की तरफ से हमें कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया गया है। बजाय इसके उनके द्वारा हमारे नागरिक इलाकों पर निंदनीय हमले जारी हैं, जिसमें दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं। जेलेंस्की ने कहा, हमने एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया है। भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है। मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खुशी होगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बातचीत में पीएम मोदी को वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली वार्ता से भी अवगत कराया। वीरेंद्र/ईएमएस/31अगस्त2025