– अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर करारा जवाब – कृषि क्षेत्र के दम पर पहली तिमाही में 7.8% GDP ग्रोथ नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का करारा जवाब दिया जिसमें उन्होंने भारत को “डेड इकॉनमी” कहा था। चौहान ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था “डेड” नहीं बल्कि “लॉन्ग लाइव इकॉनमी” है, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल–जून) में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। यह उपलब्धि अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने से पहले दर्ज की गई। कृषि मंत्री ने कहा, की “जो लोग इसे ‘डेड इकॉनमी’ कहते हैं, उन्हें अब समझ लेना चाहिए कि भारत ‘लॉन्ग लाइव इकॉनमी’ है, और यह एक विकसित तथा पूर्ण आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के रास्ते पर है।” विशेषज्ञों का मानना है कि इस तिमाही की ग्रोथ में कृषि क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान रहा है। यही कारण है कि सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कृषि और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।