राज्य
30-Aug-2025
...


भोपाल (ईएमएस)।महापौर श्रीमती मालती राय ने 10 नंबर मार्केट एवं 11 नंबर स्टाॅप क्षेत्र में भगवान श्री गणेश की महाआरती में सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित किया। श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर महापौर श्रीमती मालती राय शनिवार को 10 नंबर मार्केट तथा ११ नंबर स्टाॅप क्षेत्र में विराजे भगवान श्री गणेश की झांकियों पर पहुंची और विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश की महाआरती में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती राय ने उपस्थितजन को गणेश उत्सव की बधाई दी। इस दौरान जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चैहान के अलावा बड़ी संख्या में श्रीगणेश उत्सव समिति के पदाधिकारीगण व श्रद्धालुजन मौजूद थे।