राज्य
30-Aug-2025
...


भागलपुर,(ईएमएस) | बिहार झारखंड अंतर राज्य पुलिस समन्वय समिति की बैठक जिला के कहलगांव अनुमंडल टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता किया गया । बैठक में पकरपुर थाना अध्यक्ष, पीरपैंती थाना अध्यक्ष, इशीपुर थाना थाना अध्यक्ष, मैहरमा थाना अध्यक्ष, मिर्जापुर थाना अध्यक्ष, हाजीपुर साहिबगंज मुकस्सियम थाना अध्यक्ष, नदी थाना अध्यक्ष सभी उपस्थित हुए । सभी के बीच अपने-अपने क्षेत्र के और सामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने, परमानेंट वारंटी की सूचित करने, मध्य निषेध के विरुद्ध छापमारी करने आदी बिंदुओं पर चर्चा की गई। ---- अतीश दीपंकर/ईएमएस ●