अंतर्राष्ट्रीय
31-Aug-2025
...


सैन फ्रांसिस्कों (ईएमएस)। भाषाओं को समझने के लिए लंबे समय से गूगल ट्रांसलेट एक भरोसेमंद टूल माना जाता रहा है। गूगल ने अब इसमें एक ऐसा बड़ा अपडेट जारी किया है जो न सिर्फ लाइव ट्रांसलेशन को आसान बनाएगा बल्कि भाषा सीखने को भी इंटरएक्टिव और मज़ेदार बना देगा। गूगल ने अपने ट्रांसलेट ऐप में एआई-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन और लेंग्वेज लर्निंग टूल्स जोड़े हैं। इन फीचर्स का उद्देश्य है बातचीत के दौरान तुरंत अनुवाद उपलब्ध कराना और यूजर्स को नई भाषाएं सीखने के लिए स्मार्ट तरीके देना। यह अपडेट खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और ट्रैवलर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। पहले गूगल ट्रांसलेट केवल टेक्स्ट, स्पीच और इमेज ट्रांसलेशन की सुविधा देता था, लेकिन अब इसे और स्मार्ट बना दिया गया है। एआई-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन की मदद से आप किसी भी भाषा में चल रही बातचीत को तुरंत अपनी भाषा में समझ पाएंगे। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति बोलेगा, ऐप स्क्रीन पर उसका अनुवाद दिखा देगा। वहीं नया लेंग्वेज लर्निंग टूल उन लोगों के लिए है जो नई भाषा सीखना चाहते हैं। यह आपकी गलतियों को पकड़कर रियल-टाइम फीडबैक देता है और सही उच्चारण व शब्दों का सही मतलब भी बताता है। इस अपडेट के बाद विदेशी यात्राओं के दौरान संवाद करना आसान हो जाएगा। छात्र विदेशी लेक्चर्स और कंटेंट को बिना परेशानी समझ सकेंगे और बिजनेस मीटिंग्स में भी बिना भाषा की बाधा के बातचीत संभव होगी। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में गूगल ट्रांसलेट ऐप को अपडेट करना होगा। अपडेट के बाद ऐप में लाइव ट्रांसलेशन और लेंग्वेज लर्निंग मोड के विकल्प दिखाई देंगे। सुदामा/ईएमएस 31 अगस्त 2025

खबरें और भी हैं