31-Aug-2025
...


-टोक्यो सरकार ने एआई सिमुलेशन वीडियो किया जारी, तबाही का मंजर दिखाया टोक्यो,(ईएमएस)। जापान की टोक्यो सरकार ने हाल ही में एक एआई सिमुलेशन वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अगर माउंट फूजी अचानक फट पड़ा, तो जापान की राजधानी और आसपास के इलाकों पर कैसी तबाही मचेगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक माउंट फूजी से निकली राख को टोक्यो पहुंचने में केवल एक से दो घंटे का समय लगेगा। राजधानी महज 100 किलोमीटर दूर होने से इसका सीधा असर वहां पड़ेगा। अनुमान के मुताबिक टोक्यो में राख की मोटाई 2 से 10 सेंटीमीटर तक हो सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राख से आसमान अंधेरे में बदल जाएगा और शहर की चहल-पहल थम जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह राख सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर ही असर नहीं डालेगी, बल्कि लंबे समय तक पर्यावरण और अगली पीढ़ियों पर भी इसके दुष्परिणाम पड़ सकते हैं। अगर ऐसा हादसा हुआ तो सबसे गंभीर असर परिवहन व्यवस्था पर पड़ेगा। ट्रेन की पटरियों पर राख जम जाएगी, जिससे रेल सेवाएं ठप हो जाएंगी। एयरपोर्ट्स के रनवे इस्तेमाल के लायक नहीं बचेंगे और विमान सेवाएं बंद हो जाएंगी। वहीं सड़कों पर गाड़ी चलाना कठिन हो जाएगा क्योंकि राख से विजिबिलिटी घटेगी और टायर फिसलने का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं, अगर राख गिरते समय बारिश हो गई, तो यह खतरा और विकराल रुप ले सकता है। गीली राख बिजली की तारों और टेलीकॉम नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो सकती है और संचार व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो जाएगी। सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि वे घरों में कम से कम तीन दिन का खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी चीजें जमा करके रखें। वजह यह है कि राख जमने के बाद ट्रांसपोर्ट बंद हो जाएगा और दुकानों में सामान की भारी कमी हो सकती है। टोक्यों सरकार ने यह भी साफ कहा कि इवैक्यूएशन यानी लोगों को सुरक्षित जगह भेजने का फैसला केवल तभी लिया जाएगा जब राख की मोटाई 30 सेंटीमीटर से ज्यादा होगी, क्योंकि इतनी भारी राख लकड़ी के मकानों को तक ढहा सकती है और बड़े पैमाने पर जनहानि का खतरा हो सकता है। वीडियो के अंत में सरकार ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि हमें यह नहीं पता कि माउंट फूजी कब फटेगा और टोक्यो राख से ढक जाएगा, लेकिन अगर लोग पहले से तैयार रहें और सावधानी बरतें तो इस संभावित आपदा से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा रख सकेंगे। सिराज/ईएमएस 31 अगस्त 2025