राज्य
31-Aug-2025


दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में पिछले 10 महीनों से एनएटी जांच बंद होने के कारण ब्लड बैंक एलाइजा टेस्ट पर निर्भर है। एनएटी एलाइजा से ज्यादा सटीक है और संक्रमण को पहले ही पकड़ लेता है। राष्ट्रीय रक्त आधान परिषद (एनबीटीसी) एनएटी की सिफारिश करती है लेकिन आरएमएल में तकनीकी कारणों से यह सेवा बंद है जिससे रक्त सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। एम्स में जहां रक्त की प्रोसेसिंग से पहले वायरल मार्कर जांच अनिवार्य रूप से की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आरएमएल में पिछले 10 महीने से न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग (एनएटी) ही नहीं हो पा रही है। वायरस या बैक्टीरिया के प्रभावी होने से पहले ही पहचानने में सक्षम ब्लड की प्रोसेसिंग से पहले केवल एलाइजा (एंजाइम लिंक्ड इम्यूनो सार्बेंट) टेस्ट ही किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ब्लड प्रोसेसिंग से पहले अनिवार्य एलाइजा टेस्ट किया जा रहा है। एनएटी रैपिड टेस्ट है। तकनीकी दिक्कत दूर कर इसे भी जल्द शुरू किया जाएगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/31/अगस्त/2025