क्षेत्रीय
31-Aug-2025
...


- मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते दुकान टूटने से डिप्रेशन में भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में नेवरी रेलवे ट्रैक पर बीती शाम एक मार्बल कारोबारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया की मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते उनकी दुकान टूट गई थी, दुकान टूटने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ था। इसी बात को लेकर वह काफी मानसिक तनाव में रहने लगे थे। बीती सुबह परिवार वालो को बिना घर से निकले थे, उसके वापस न लौटने पर परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। पुलिस के अनुसार गोकुलधाम कॉलोनी गांधीनगर निवासी रामलाल गुर्जर (46) मार्बल कारोबारी थे। उनकी जिंसी चौराहा पर मार्बल की दुकान थी। मेट्रो प्रोजेक्ट आने के कारण उनकी दुकान टूट गई। दुकान टूटने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। इसके साथ ही वह बीमार थे, और उनका अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। बीमारी और दुकान टूटने के कारण वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गए थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की शनिवार सुबह वह घर से बिना बताए बाहर चले गए थे। काफी तलाश करने पर भी जब उनकी कोई जानकारी नहीं लगी तब गांधीनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शाम के समय कोहेफिजा पुलिस ने सूचना मिलने पर रामलाल का शव नेवरी रेलवे ट्रैक से बारामद किया। पुलिस का कहना है की उन्होनें ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 31 अगस्त