क्षेत्रीय
31-Aug-2025
...


भागलपुर,(ईएमएस) | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश के आलोक में भागलपुर जिला के सभी मतदान केंद्र पर 1 अगस्त को प्रकाशित मतदातासूची प्रारूप के आलोक में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शुबह 10.30 बजे बीएलओ अपने- अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में दावा आपत्ति प्राप्त किया। प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी द्वारा अपने प्रखंड के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर बी एल ओ द्वारा किए जा रहे कार्य का अनुश्रवण किया गया। उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप के लिए 1 सितंबर तक दावा आपत्ति करने की तिथि निर्धारित है। अतः जिन मतदाताओं के नाम छूट गया है या मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है वे प्रपत्र 6 में, जिन मतदाताओं के नाम विलोपित करवाने हैं उन्हें प्रपत्र 7 में यदि स्थानांतरण या संशोधन करवाना है तो प्रपत्र 8 में 1 सितंबर 2025 तक बी एल ओ के पास या ईआरओ के पास या ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है। -----अतीश दीपंकर/ईएमएस ●