क्षेत्रीय
03-Sep-2025


खूंटी(ईएमएस)।खूंटी जिले में बढ़ती चोरी से परेशान खूंटी पुलिस ने नकेल कसते हुए बैटरी चोर गिरोह का खुलासा किया है और गिरोह में शामिल रांची के चार चोरों को रांची के अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चोरों में रांची के गढ़ाटोली निवासी मिनहाज अंसारी उर्फ मीनू, अकबर कुरैसी और शहादत अली एवं बेगूसराय जिले के भवनाथपुर निवासी धन प्रकाश साह शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 31 गाड़ियों के 31 बैटरी, होंडा सिटी कार, घटना में प्रयुक्त औजार और 3 मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार चार चोरों में तीन रांची जिले का निवासी है जबकि मास्टरमाइंड बिहार के बेगूसराय का निवासी है। हाल के एक सप्ताह के भीतर जिले के खूंटी, कर्रा, तोरपा और जरियगढ़ इलाके में हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। एसपी के निर्देश पर तीन थाने की पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की और चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी मनीष टोप्पो ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों ने आतंक मचा रखा था। रोजना गाड़ियों से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने की शिकायत मिल रही थी। होंडा सिटी कार से चोरों की आने की सूचना थी और हाइवा, जेसीबी और कार की बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। सोमवार की रात जरियगढ़ इलाके के कई गाड़ियों के बैटरी चोरी की सूचना पर जरियगढ़ थाने की पुलिस ने पीछा किया लेकिन चोरों ने बैरियर तोड़कर भागने में कामयाब हुए। मामले की जनाकारी एसपी को मिली। एसपी ने तत्काल एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा और इंस्पेक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई और कार्रवाई शुरू किया गया। तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेंब्रम और जरियगढ़ प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने खूंटी, मुरहू और रांची के खरसीदाग ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार के साथ रांची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया और होंडा सिटी कार को ट्रेस करते हुए चोरों का ठिकाना ढूंढ लिया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। चोरों से पुलिस ने चोरी की गई बैटरी और चोरी को अंजाम देने वाला औजार भी बरामद किया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के खिलाफ जिले के जरियागढ़, तोरपा, मुरहू और खूंटी थाने में कुल आधा दर्जन कांड दर्ज हैं। इसके अलावा मिन्हाज और अकबर पूर्व में भी रांची के सदर, लालपुर, नगड़ी और बरियातू थाना क्षेत्रों में चैन छिनतई, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।छापामारी दल में छापामारी टीम का नेतृत्व तोरपा के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने किया। टीम में जरियागढ़ थाना प्रभारी बिरेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार हेमरोम, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन खाखा व अमरेंद्र मंडल, खूंटी थाना के विकास कुमार, मुरहू थाना के सहायक अवर निरीक्षक मतियस कुजूर सहित जरियागढ़ थाना रिजर्व गार्ड, जैप-4 के जवान और तोरपा थाना के रिजर्व गार्ड एवं अंगरक्षक शामिल थे। कर्मवीर सिंह/03सितंबर/25