खेल
01-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। अभी भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अभी विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है और इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर कुछ कुछ बदलाव किये जाये तो आईपीएल और अभी अधिक रोमांचक हो जाएगी। आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर आईपीएल में बोनस अंक दिये जाने से लेकर इंजरी रिप्लेसमेंट जैसे नियम लाने की जरुरत है। इंजरी रिप्लेसमेंट उन्होंने कहा कि इंजरी रिप्लेसमेंट नियम भी लागे होना चाहिये। अगर किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है और वह खेल से बाहर हो जाता है तो उस टीम को किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने का विकल्प मिलना चाहिये। घरेलू क्रिकेट में इस ट्रायल के आधार पर शुरू किया गया है। आईपीएल में भी ऐसा किया जा सकता है। मिड-सीजन ट्रांसफर का विकल्प भी होना चाहिये। किसी टीम के पास पैसे की परेशानी नहीं है। इसलिए फ्रेंचाइजी हर खिलाड़ी को टीम में रखती है, चाहे उसे एक बार भी अंतिम ग्यारह या फाइनल 16 में मौका मिले या नहीं। आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि जैसे अभी हम 14 लीग मैच खेलते हैं और अगर आपने पहले 8 मैचों में किसी खिलाड़ी को एक बार भी फाइनल 16 (अंतिम ग्यारह और 5 सब्स्टीट्यूट) में नहीं रखा तो उसे मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो में उपलब्ध कराया जाए, जिससे कोई अन्य टीम उसे ले सके। बोनस अंक आकाश चोपडा का कहना है कि उस विजेता टीम को बोनस अंक दिया जाना चाहिये जो 20 फीसदी के अंतर से जीत दर्ज करे। उन्होंने बताया कि अगर किसी टीम ने 200 रन बनाए और सामने वाली टीम को 160 रन पर रोक दिया तो इस केस में बोनस अंक मिले। दूसरा ये कि किसी टीम ने 16 ओवर में ही 200 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया तो इस मामले में भी बोनस अंक मिलना चाहिए, इस खेल का रोमांच और बढ़ेगा। पावर सर्ज रूल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की तरह आईपीएल में पावर सर्ज रूल लागू किया जाए तो ये खेल को और रोमांच से भर देगा। बीबीएल में पहले 4 ओवर पावरप्ले के होते हैं और उसके बाद 11वें ओवर के बाद आप 2 ओवर पावर सर्ज के तौर पर खेल सकते हैं, जहां फिर से फील्ड रिस्ट्रिक्शन्स लगी होंगी। वहां रन भी बन सकते हैं और विकेट भी गिर सकते हैं, क्योंकि बल्लेबाजों को आक्रामक खेलना ही होगा। लेग साइड वाइड रूल चोपड़ा का कहना है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी (टीएनपीएल) की तरह ही आईपीएल में भी लेग साइड की वाइड को लेकर रूल बनाया जाए। थोड़ा बहुत अंतर गेंदबाज के लिए रखा जाए, क्योंकि अभी के लिए लेग स्टंप्स से जरा सी दूर की गेंद वाइड हो जाती है। उन्होंने ये भी माना कि ये गेम साइड ऑन है, इसलिए नियम बना था, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उस गेंद को खेला नहीं जा सकता हो। इसलिए एक और लाइन बना दी जाए कि यहां से बाहर की गेंद ही वाइड होगी, क्योंकि कई बार स्विंग होकर भी गेंद लेग साइड में चली जाती है। गिरजा/ईएमएस 01 सितंबर 2025