खेल
01-Sep-2025
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज क्रिकेट सीरीज में बल्लेबाज जो रुट विफल रहते हैं तो उनके लिए टीम में अपनी जगह बनाने रखना कठिन हो जाएगा। पनेसर ने कहा है कि ऐसे में रुट की हालत भी भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली की तरह हो जाएगी। इंग्लैंड टीम को 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है। रूट का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया में में अच्छा नहीं रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया में 27 पारियों में 5.68 की औसत से केवल 892 रन ही बना पाये हैं। वहीं कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर काफी परेशानी हुई थी और ये उनके करियर की अंतिम टेस्ट सीरीज साबित हुई। इसमें असफल होने से इतना दबाव पड़ा कि इंग्लैंड दौरे से पहले ही उन्हें संन्यास की घोषणा करनी पड़ी। पनेसर ने कहा, “ रुट के लिए टीम में बने रहना इस बात पर निर्भर करता है कि अगला साल उनके लिए कैसा रहेगा, एशेज कैसी रहेगी, हमने विराट के साथ बहुत कुछ देखा है। कोहली ऑस्ट्रेलिया गए और उन्हें समझ नहीं आया कि चौथे, पांचवें स्टंप के बाहर की गेंदों का क्या करें। मुझे लगता है कि इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। अगर रूट भी एशेज सीरीज में रन नहीं बना पाये तो उनके लिए भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। यहीं नहीं इसमें हार पर इंग्लैंड टीम के कोच, कप्तान को भी अपना पद गंवाना पड़ सकता है। सीरीज खराब रहने पर लोग सवाल करने लगते हैं, क्या उनका बेस्ट निकल गया है? इसलिए जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो प्रदर्शन काफी मायने रखता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे हैं, आपको ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।” रूट टेस्ट क्रिकेट में 13453 रन बना चुके हैं, जिसमें 39 शतक शमिल हैं पर अभी तक वह ऑस्ट्रेलिया में कोई शतक नहीं लगा पाये हैं। पनेसर का मानना है कि एशेज सीरीज में रूट के लिए ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी सतहों पर शतक लगाना काफी कठिन होगा। उन्होंने कहा, यह उनके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि उन्हें एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना करना होगा और इस बार का गेंदबाजी आक्रमण पहले से भी खतरनाक है। रुट ने हालांकि जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है और जो जिस प्रकार से वह रन बना रहे हैं उसमें वह शतक लगाना चाहेंगे। मुझे भरोसा है कि एक टेस्ट मैच ऐसा जरूर होगा जहां विकेट ज्यादा उछाल वाला नहीं होगा, और उसी में रुट के पास शतक लगने का अवसर होगा। गिरजा/ईएमएस 01 सितंबर 2025