खेल
01-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 14 साल के उभरत हुए क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि उसका निडर रवैया उसे सबसे अलग बताता है। वैभव ने आईपीएल 2025 सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित किया था। वैभव को राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपए में लिए था। इस क्रिकेटर ने 35 गेंदों में शतक लगाकर अपने चयन को सही साबित किया था। इस क्रिकेटर ने अंडर-।9 टीम के साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। । वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों में शतक लगाकर रिकार्ड बनाया था। रैना ने कहा, वैभव और उसका निडर रवैया अन्य सब युवाओं से अलग है। आयुष म्हात्रे भी अच्छे हैं पर वैभव में एक एक्स-फैक्टर है। ऐसी प्रतिभाएं दुर्लभ हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में शतक और आईपीएल में शतक बनाया। एक गांव का खिलाड़ी भी अपने क्षमता दिखा सकता है। रैना ने कहा, बिहार के एक कोच थे जिन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने उनका ध्यान रखा। ऐसे खिलाड़ी सदियों में एक बार आते हैं, चाहे वह ऋषभ पंत हों, वैभव सूर्यवंशी हों, या रिंकू सिंह या आयुष।। ईएमएस 01 सितंबर 2025